Bihar Board Matric Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2022 के बीच सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 17 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और सफलता पूर्वक अपनी परीक्षा दी थी और आज रिजल्ट के लिए इंतज़ार कर रहे थे अब उनका इंतज़ार ख़तम हुआ क्यूंकि बिहार बोर्ड ने मीट्रिक रिजल्ट घोषित कर दिया है l
10 वीं पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। फेल होने पर छात्रों को दोबारा क्लास करनी होगी। बिहार बोर्ड की एक ग्रेस मार्क्स पॉलिसी भी है जिसके तहत जो छात्र 8 प्रतिशत के अंतर से परीक्षा में असफल होते हैं, उन्हें दो अलग-अलग विषयों में 4 प्रतिशत तक का ग्रेस मार्क्स दिया जाता है।
अधिकरियों द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार तीन बजे दोपहर को कांफ्रेंस होते ही परिणाम की लिंक को सक्रिय कर दिया जायेगा l
Bihar Board Matric Result 2022 Highlights
Board Name | Bihar School Examination Board |
Category | Bihar Board Result |
Post Name | Bihar Board Matric Result 2022 |
BSEB Matric exam | 17 February to 24 February |
Maths Cancel Exam Date | 24 March 2022 |
Result Date | 31 March 2022 |
Check Result | www.biharboard.bihar.gov.in |
Official Website | www.biharboard.bihar.gov.in |
बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम ऑनलाइन कैसे चेक करें
- छात्रों को सबसे पहले बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद स्टूडेंट्स सेक्शन पर आना है।
- इसके बाद Result टैब पर Click करना है।
- फिर 10th Result के लिंक पर Click करना है।
- इसके बाद स्टूडेंट्स को अपना Roll No. एवं जन्म तारिख डालना है।
- फिर Show Result के बटन को दबाते ही Result दिख जाएगा।
- अंत में उस रिजल्ट का Print Out अवश्य निकल लें।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट मार्कशीट पर उपलब्ध विवरण
- उम्मीदवार का नाम (Candidate Name)
- उम्मीदवार की फोटो (Candidate Photo)
- उम्मीदवार के हश्ताक्षर (Candidate Signature)
- जन्म तारिख (Date of Birth)
- पिता का नाम (Fathers name)
- माता का नाम (Mothers name)
- स्कूल का नाम (School name)
- स्कूल का कोड (School Code)
- सेण्टर का नाम (Center name)
- विषय कोड सहित (Subject name with code)
- प्राप्त अंक (Obtained marks)
- कुल अंक (Total marks)
- प्रतिशत (Percentage)
रिजल्ट कौन सी वेबसाइट पर देखें
biharboardonline.bihar.gov.in
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboard.ac.in
biharboard.online.in
जो विद्यार्थी मेरिट लिस्ट का इंतज़ार कर रहे हैं उनके लिए हम जल्द ही मेरिट लिस्ट और Toppers की लिस्ट लाएंगे हमारे साथ बने रहे और कोई भी परेशानी हो तो कमेंट करके बताएं l