JNVST Cut Off Marks: नमस्कार दोस्तों चलिए आज हम आपको एक नाय टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित छठवीं और नवमी की परीक्षा में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि नवोदय विद्यालय द्वारा जेएनवीएसटी द्वारा कट ऑफ क्या जारी किया जाएगा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी तथा इन केंद्रों पर हजारों की तादाद में योग्य उम्मीदवारों ने शामिल होकर नवोदय परीक्षा मैं सम्मिलित हुए। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले योग्य उम्मीदवारों लगभग 51000 सीटों के लिए परीक्षाएं में बैठे थे छठवीं कक्षा में प्रवेश करने के लिए उम्मीदवार में काफी मात्रा में नवोदय विद्यालय के लिए परीक्षाएं दी हैं|
तथा परीक्षा में पूर्ण होने के बाद अब सभी उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय द्वारा जारी कटऑफ का इंतजार बेसब्री से है यदि आप भी नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं तोजेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम 2022 एकत्र करने की आवश्यकता है जिस का अनुमान लगाया जा रहा है कि जो मई 2022 में उपलब्ध कराया जाएगा। अब जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह न्यूनतम जानकारी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न्यूनतम सूचना देख सकते। इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहे|
JNVST Cut Off Marks – Overview
🔥इंतिहान | ✅Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test |
🔥लेख श्रेणी | ✅जेएनवीएसटी अपेक्षित कट ऑफ अंक |
🔥परीक्षा प्रकार | ✅प्रवेश प्रवेश परीक्षा |
🔥शैक्षणिक सत्र | ✅2022-23 |
🔥कंडक्टिंग बॉडी | ✅Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) |
🔥कक्षाओं में प्रवेश | ✅6 वीं और 9 वीं (पार्श्व प्रविष्टि) |
🔥परीक्षा का तरीका | ✅ऑफलाइन |
🔥परीक्षा की तिथि कक्षा 6 | ✅30 अप्रैल 2022 |
🔥परीक्षा की तिथि कक्षा 9 | ✅9 अप्रैल 2022 |
🔥परीक्षा स्थान | ✅भारतीय रोटी |
🔥आधिकारिक वेबसाइट | ✅www.navodaya.gov.in |
JNVST Cut Off Marks – Full Details
JNVST Cut Off Marks: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे जिसमें हजारों विद्वानों ने प्रवेश प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण किया तथा एंट्रेंस परीक्षा में भी काफी मात्रा में उम्मीदवार सम्मिलित हुए नवोदय विद्यालय में प्रवेश करने हेतु एक परीक्षा आयोजित की जाती है जो कि लिखित रूप से होती है तथा यार परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की रखी गई थी।
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न रखे गए थे पता एंड शो प्रश्नों के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया गया था इसी समय अंतराल के अंदर सभी उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों का सही जवाब देना रहता है। नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए अभी किसी भी प्रकार का कटऑफ की घोषणा नहीं की गई है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी कटऑफ अंक प्रदान करेंगे जो भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आवश्यक है|
कट ऑफ में अधिक अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा तथा ऐसा परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी हम अपने इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और आशा करेंगे कि आप हमारा लेख अंत तक अवश्य पड़ें जिससे कि आपको इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी परेशानी का सामना या इस परीक्षा से जुड़े किसी बात से आपको कोई परेशानी ना हो।
कट ऑफ अंक क्या रहेगा? (What will be JNVST Cut Off Marks)
JNVST Cut Off Marks: नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों ने भाग लिया था तथा उन्हें अपनी परीक्षा सफलतापूर्वक की है अब नवोदय विद्यालय द्वारा उन सभी उम्मीदवारों की श्रेणी अनुसार कट ऑफ जारी किया जाएगा निम्नलिखित श्रेणियों अनुसार कटऑफ नीचे दर्शाया गया है जिस पर आप एक नजर जरूर डालें:-
- Gen=80–90
- OBS=70–78
- ST=58–69
- SC=52–55
डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा (To download you have to follow the following steps)
- ➡️यदि आप अपने इस परीक्षा का परिणाम जानना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
- ➡️अधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जिस पर आपको जेएनवीएसटी रिजल्ट क्लास 6th करके एक लिखा लिंक दिखाई देगी जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- ➡️लंका खोल जाने के बाद मांगी गई कुछ आवश्यक जानकारी आपको आदमी होगी तथा आगे बढ़ना होगा
- ➡️उस लिंक पर आपको कुछ जानकारी जैसे कि रोल नंबर और जन्म तारीख दर्ज कर आगे बढ़ना होगा।
- ➡️इतना कहने के बाद अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा
- ➡️अब आप उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सहेज कर रख ले
JNVST Cut Off Marks – FAQs
JNVST Cut Off Marks कब घोषित किया जाएगा?
परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की रखी गई थी।
JNVST Cut Off Marks क्या रहेगा?
Gen=80–90
OBS=70–78
ST=58–69
SC=52–55