KVS TGT PGT PRT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इस तरह चेक कर पाएंगे, आई बड़ी ख़बर

KVS TGT PGT PRT Result 2023: केंद्रीय विद्यालय समिति के द्वारा इस वर्ष शिक्षण एवं गैर-शिक्षण रिक्त पदों के तहत योग्य शिक्षकों का चयन करने हेतु प्राइमरी टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, जूनियर सचिवालय सहायक, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, हिंदी ट्रांसलेटर समेत कई अन्य पदों पर कुल मिलाकर 13,404 रिक्तियों को जारी किया गया था जिसके तहत आवेदन प्रक्रिया का समापन हाल ही में अभी दिसंबर 2022 को किया गया है जिसके पश्चात पंजीकरण प्रक्रिया में सम्मिलित प्रत्येक अभ्यार्थियों की परीक्षाओं का आयोजन भारत भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी माध्यम के जरिए 7 फरवरी 2023 से लेकर 11 मार्च 2023 तक किया जा रहा है |

जिसके पश्चात इस परीक्षा में उपस्थित प्रत्येक परीक्षार्थी बड़ी उत्सुकता के साथ केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट 2023 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं जो कि आपका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि क्योंकि उसके द्वारा हाल ही में अभी उत्तर कुंजी को 20 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया है जिसके पश्चात आप जल्द ही आगामी सप्ताह में परिणाम को भी जारी किया जाएगा।

KVS TGT PGT PRT Result 2023

संगठन का नामकेंद्रीय विद्यालय स्कूल
कंडक्टिंग बॉडीकेंद्रीय विद्यालय संगठन
पोस्ट नामपीआरटी, टीजीटी, पीजीटी
केवीएस जॉबप्रोफाइल राष्ट्रीय
परीक्षा तिथि7 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2023 तक
परीक्षा का तरीकाऑनलाइन
उत्तर कुंजी आपत्ति अंतिम तिथि22 फरवरी 2023 (रात 11:59 बजे तक)
केवीएस चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और साक्षात्कार
केवीएस आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.kvsangathan.nic.in/

केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी रिजल्ट 2023 कब जारी किया जाएगा ?

केवीएस समिति के द्वारा जारी किए गए विभिन्न रिक्त पदों के तहत परीक्षाओं का आयोजन सीबीटी माध्यम के जरिए आवंटित परीक्षा केंद्रों पर 7 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2023 तक किया जा रहा है जिसके पश्चात इस परीक्षा में सम्मिलित प्रत्येक अभ्यर्थी बड़ी ही उत्सुकता के साथ केवीएस परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं जो कि केवीएस के द्वारा अभी परिणाम को जारी करने की किसी भी तिथि की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन उत्तर कुंजी को जारी करने के पश्चात माना जा रहा है कि परीक्षा समापन की लगभग 1 सप्ताह है यानी कि मार्च वित्तीय द्वितीय सप्ताह में केवीएस टीजीटी पीजीटी और पीआरटी परिणाम को जारी कर दिया जाएगा।

केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट 2023 उत्तर कुंजी 2023

केंद्र विद्यालय समिति द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के तहत सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी ही खुशी की खबर है क्योंकि के लिए द्वारा हाल ही में अभी 20 फरवरी 2023 को सहायक आयुक्त, प्राचार्य, उप प्रधानाचार्य और पीआरटी (संगीत) के पद के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक को जारी कर दिया गया है जो कि आप सभी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड का प्रयोग कर उत्तर कुंजी की सहायता से परीक्षा में चिन्हित किए गए सही और गलत प्रश्नों का अंदाजा लगा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केवीएस एग्जाम डेट 2023

केवीएस द्वारा भारत भर के विभिन्न राज्यों में आवंटित परीक्षा केंद्रों पर सीबीटी माध्यम के जरिए 7 फरवरी को असिस्टेंट कमिश्नर भर्ती, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीजीटी, हिंदी ट्रांसलेटर‌ पदों का आयोजन किया जा चुका है 23 फरवरी 2023- पीजीटी इंग्लिश, पीजीटी इकोनॉमिक्स और पीजीटी कंप्यूटर साइंस24 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक- प्राइमरी टीचर1 मार्च से 5 मार्च 2023 तक- जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट5 मार्च 2023- स्टेनोग्राफर6 मार्च 2023- लाइब्रेरियन11 मार्च 2023- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और वरिष्ठ परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट 2023 उल्लेखित विवरण

आधिकारिक वेबसाइट पर केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी परिणाम जारी होने के पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा इस परिणाम को डाउनलोड करने के पश्चात प्रत्येक परीक्षार्थियों के लिए उस परिणाम पर नीचे दिए गए निम्नलिखित विवरण दर्ज देखने के लिए मिल जाएंगे:-

  • आकांक्षी का नाम
  • आकांक्षी की श्रेणी
  • आकांक्षी का रोल नंबर
  • साक्षात्कार की तिथि
  • साक्षात्कार का स्थान
  • पद का नाम
  • संबंधित शिक्षण विषय

केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी कट ऑफ मार्क्स 2023

केवीएस कट ऑफ अंक परीक्षा में उपस्थित प्रत्येक परीक्षार्थियों की चयन स्थिति निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कट ऑफ मार्क्स प्राधिकरण द्वारा कई कारकों पर निर्भर करके तय किए जाते हैं जो कि नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से हमने इस वर्ष की अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स की श्रेणी वार जानकारी प्रदान की हुई है:-

वर्गकेवीएस टीजीटी कट ऑफ 2023केवीएस पीजीटी कट ऑफ 2023केवीएस पीआरटी कट ऑफ 2023
आम95-100 अंक100-105 अंक95-100 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग90-95 अंक95-100 अंक90-95 अंक
अनुसूचित जाति80-85 अंक90-95 अंक80-85 अंक
अनुसूचित जनजाति80-85 अंक90-95 अंक80-85 अंक
ईडब्ल्यूएस90-95 अंक95-100 अंक90-95 अंक
लोक निर्माण विभाग70-75 अंक80-85 अंक70-75 अंक

केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट 2023 की जांच कैसे करें?

  • केवीएस परिणाम की जांच करने हेतु सर्वप्रथम आपको निर्धारित आधिकारिक वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर विजिट करना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के दौरान आप सभी की स्क्रीन पर होम पेज प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के तहत नीचे स्क्रॉल करते हुए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात ही आप सभी की स्क्रीन पर एक नई विंडो प्रदर्शित होगी।
  • आप सभी उम्मीदवार इस पेज पर उपयोगकर्ता नाम पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • इस प्रकार से आप सभी की स्क्रीन पर केवीएस पीजीटी टीजीटी पीआरटी परिणाम 2023 प्रदर्शित हो जाएगा।

केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट 2023 कब जारी किया जाएगा?

नवीनतम समाचार के अनुसार लगभग मार्च 2023 के द्वितीय व तृतीय सप्ताह में केवीएस विभिन्न रिक्त पदों के तहत परिणाम को जारी कर दिया जाएगा |

केवीएस परीक्षाओं का आयोजन‌ कब से कब तक किया जा रहा है?

केवीएस समिति द्वारा जारी किए गए विभिन्न रिक्त पदों के तहत परीक्षाओं का आयोजन 7 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2023 तक किया जा रहा है |

केवीएस द्वारा उत्तर कुंजी को कब जारी किया गया है?

केवीएस द्वारा 07 फरवरी, 08 फरवरी और 09 फरवरी 2023 को आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी को 20 फरवरी 2023 को जारी कर दिया गया है |

केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट कैसे चेक कर पाएंगे?

केवीएस टीजीटी पीजीटी पीआरटी रिजल्ट को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kvsangathan.nic.in/ पर जारी किया जाएगा तथा आप लॉगइन आईडी, रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ की सहायता से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे |

Leave a Comment