LPG Gas Latest Price: फिर से बढ़ गए गैस सिलेंडर के रेट, अब इतना महंगा मिलेगा गैस सिलेंडर

LPG Gas Latest Price: एलपीजी गैस वह गैस है जिसका उपयोग भारत के आम तथा खास समस्त घरों में खाना पकाने हेतु किया जाता है तथा यह गैस खाना पकाने के लिए सर्वोत्तम गैस मानी जाती है। एलपीजी गैस महत्वपूर्ण उपयोगी गैस होने के कारण इसकी कीमत में वृद्धि की स्थिति बनी रहती है तथा एलपीजी गैस की कीमत दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। एलपीजी गैस की कीमतों का निर्धारण भारतीय सरकार द्वारा संचालित तेल कंपनियों तथा उद्योगों द्वारा निर्धारित की जाती है तथा इन्हीं के आधार पर उनकी कीमत बाजार में प्रस्तुत होती हैं और इन्हीं के आधार पर लोगों को एलपीजी गैस प्रदान करवाई जाती है।

जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि इस माह एलपीजी गैस की कीमत में कुछ वृद्धि की प्रतिक्रिया नजर आ रही है। भारत के प्रत्येक राज्य में एलपीजी का उपयोग होता है तथा प्रत्येक राज्यों में बाजार की कीमतों के हिसाब से एलपीजी की निर्धारित होती हैं। एलपीजी गैस का उपयोग अधिकतर खाना बनाने के लिए किया जाता है इसलिए एलपीजी गैस को अन्नपूर्णा गैस के नाम से भी जाना जाता है। एलपीजी गैस कई प्रकार की गैस सिलेंडरों का प्रदाता है जिसमें इंडेन गैस एचपी गैस तथा भारत गैस सम्मिलित है तथा यह तीनों के खाना बनाने हेतु उत्तम तथा स्वास्थ्य के लिए पूर्ण रूप से सही मानी जाती है। LPG Gas Latest Price से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी को इस लेख में उपलब्ध करवाया गया है तथा जानकारी प्राप्त करने हेतु ध्यान पूर्वक इस लेख में बने रहे।

LPG Gas Latest Price

लेख विवरणLPG Gas Latest Price
विभाग का नामपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत
एलपीजीलिक्वेफाइड पैट्रोलियम गैस (रसोई गैस)
वर्तमान दर/रेटनई दिल्ली ₹1053, मुंबई ₹1052.50, हैदराबाद ₹1105, गुड़गांव ₹1061.50, कोलकाता ₹1079 आदि
भार14.2 किलोग्राम
हेल्पलाइन नंबर1906 एवं 18002333555
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mopng.gov.in/

एलपीजी गैस कनेक्शन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • समग्र आईडी
  • बैंक का खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

LPG Gas Latest Price

LPG Gas Latest Price: मध्यप्रदेश राज्य में भी प्रत्येक राज्यों की तरह एलपीजी गैस का उपयोग मुख्य रूप से खाना बनाने हेतु बरसों से किया जा रहा है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य मे ऐसे कई परिवार निवास करते हैं जो आर्थिक रूप से गरीब तथा कमजोर है तथा एलपीजी गैस का उपयोग खाना बनाने हेतु करते हैं इसी कारण अगर एलपीजी गैस की कीमतों में थोड़ी भी प्रतिक्रिया होती है तो उनकी आए मैं भी प्रतिक्रिया होती अर्थात एलपीजी गैस का सिलेंडर भरवा नहीं तो उन्हें अपनी आय का अधिक हिस्सा जोड़ना होता है तत्पश्चात ही वे एलपीजी गैस की सुविधाएं पुनः प्राप्त करते हैं। मध्यप्रदेश राज्य में वर्तमान समय में एलपीजी गैस में वृद्धि होने की संभावना है तथा इस समय मध्य प्रदेश राज्य में एलपीजी के 14.2 किलोग्राम की गैस सिलेंडर की कीमत 1058.50 रुपए है |

एलपीजी गैस लेटेस्ट प्राइस डिटेल (LPG Gas Latest Price Details)

LPG Gas Latest Price में भारतीय तेल कंपनियों द्वारा मासिक संशोधन होता है तथा संशोधन के आधार पर ही हर महीने की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगा रहता है बढ़ती घटती रहती है। हर माह की तरह इस माह के गैस कीमतों के संशोधन में एलपीजी गैस के दामों को और बढ़ा दिया गया है तथा देशभर में एलपीजी गैस की कीमतों में वृद्धि की स्थिति हो गई है जिसके कारण एलपीजी गैस धारकों को एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने मैं कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत के मुख्य शहरों जैसे नयी दिल्ली में ₹1,103.00 तथा कोलकाता में 1139.00 तथा मुंबई में 1102.00 रुपए गैस की कीमत बताई जा रही है इसी के साथ इन महानगरों में देश की अत्याधिक आबादी निवास करती है जिसके कारण एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी होने से इन महानगरों के निवासी लोगों की आय में प्रभाव पड़ रहा है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एलपीजी गैस लेटेस्ट प्राइस (LPG Gas Latest Price)

लिक्विड पेट्रोलियम गैस अर्थात LPG Gas Latest Price लिस्ट नीचे दी गई तालिका में उपलब्ध करवाई गई है तथा आपके क्षेत्र अनुसार एलपीजी अर्थात घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं और 14.2 किलोग्राम भार वाले गैस सिलेंडर के रेट निम्नानुसार हैं –

स्थानन्यू रेट
नई दिल्ली₹1,053.00
मुंबई₹1,052.50
गुडगाँव₹1,061.50
बेंगलुरु₹1,055.50
चंडीगढ़₹1,062.50
जयपुर₹1,056.50
पटना₹1,142.50
कोलकाता₹1,079.00
चेन्नई₹1,068.50
नोएडा₹1,050.50
भुवनेश्वर₹1,110.00
हैदराबाद₹1,105.00
लखनऊ₹1,090.50
तिरुवनंतपुरम₹1,062.00

एलपीजी गैस न्यू कनेक्शन कैसे करवाएं

  • एलपीजी गैस के नए कनेक्शन करवाने हेतु उम्मीदवार को संबंधित नजदीकी कार्यालय में जाना होगा
  • संबंधित कार्यालय में जाने की पूर्व उम्मीदवार अपने समस्त प्रकार के आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवा ले।
  • इसके बाद कार्यालय में जाने के पश्चात कार्यालय कर्मचारी की मदद से एलपीजी कनेक्शन कराने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करें।
  • आवेदन प्राप्त होने के बाद आवेदन पत्र मांगी समस्त प्रकार की आवश्यक को भरें।
  • इसके पश्चात अपने राज्य जिला ब्लाक शहर /ग्राम का चयन करें ।
  • उसके बाद आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को चिपकाए तथा दस्तावेजों की कॉपियों पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • इसके पश्चात अपने आवेदन पत्र तथा समस्त आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी आपको अटैच करें।
  • इसके बाद कार्यालय में अपने दस्तावेजों को जमा करवा दें।
  • जमा होने के पश्चात आप के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण होने के पश्चात अगर आपके समस्त दस्तावेज सही है तो आपको 10 से 15 दिन के अंतर पर एलपीजी गैस कनेक्शन प्राप्त हो जाएगा ।

LPG Gas Latest Price: FAQs

एलपीजी गैस सिलेंडर का भार कितना होता है?

एलपीजी गैस सिलेंडर विभिन्न प्रकार के आते हैं जो कि 5 किलोग्राम, 14.2 किलोग्राम, 19 किलोग्राम आदि है तथा मुख्यतः घरेलू गैस सिलेंडर के रूप में 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर प्रयोग होता है |

मध्य प्रदेश में एलपीजी गैस की कीमत क्या है?

वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में एलपीजी की कीमत 1058 रुपए है |

एलपीजी गैस की प्रचलित कंपनियों के नाम क्या है?

हमारे देश में मुख्यतः इंडियन, भारत, एचपी, रिलायंस आदि गैस कंपनियां उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन व सिलेंडर उपलब्ध करवाती है |

Leave a Comment