Sariya Cement Rate: कम हो गए सरिया सीमेंट के रेट, आधे खर्च में घर बनाने का शानदार मौका

Sariya Cement Rate: प्रत्येक व्यक्ति का अपने संपूर्ण जीवन काल में एक भवन निर्माण कार्य का सपना होता है अगर आप भी काफी लंबे समय से अपने सपनों का आशियाना बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई को मद्देनजर रखते हुए भवन निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले मटेरियल के दामों में गिरावट होने का इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी उम्मीदवारों के लिए यही सही समय है क्योंकि नवीनतम समाचार के अनुसार भवन निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सबसे महत्वपूर्ण सामग्री सरिया सीमेंट के दामों में इस माह काफी गिरावट दर्ज की गई है |

सरिया सीमेंट के दामों में जनवरी 2023 में काफी वृद्धि देखने के लिए मिली थी लेकिन इस बार फरवरी 2023 में सरिया सीमेंट के दाम औंधे मुंह गिरे हुए हैं ऐसे में आप सभी के लिए पैसे बचाने का यह सुनहरा अवसर है इसलिए आप जल्द से जल्द इस लेख में प्रदान किए गए सरिया सीमेंट के नए दामों के तहत जानकारी प्राप्त कर सस्ते दामों में सरिया और सीमेंट खरीद कर अपने फायदे का सौदा करें।

Sariya Cement Rate

भवन निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली मुख्य सामग्री सरिया है जो कि सरिया के दामों में दिन-प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलते हैं हाल ही में अभी जनवरी 2023 में सरिया के दाम आसमान छू रहे थे लेकिन फरवरी 2023 में सरिया के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। अगर हाल ही में अभी सरिया के ताजा रेट्स की बात की जाए तो सरिया के दाम ₹75000 टन के नीचे चल रहे हैं हालांकि सरिया के दाम प्रत्येक राज्य के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित किए गए जो कि महाराष्ट्र में सरिया के दाम लगभग 63,800 प्रति टन और मध्यप्रदेश के भोपाल में 65,100 के आस पास चल रहे है।

देश के प्रमुख शहरों में सरिया की रेट लिस्ट

हाल ही में अभी फरवरी 2023 में सरिया के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई है ऐसे में आप सभी नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से भारत के प्रत्येक राज्यों में लागू किए गए सरिया के न्यू रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
शहर के नामदाम
दिल्ली53,300-51,400 रुपये/टन
मुंबई (महाराष्ट्र)55,100-52,800 रुपये/टन
गोवा53,500-51,300 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी)52,200-49,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)51,900-47,800 रुपये/टन
हैदराबाद (तेलंगाना)52,000-50,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात)54,500-52,500 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)54,200-52,800 रुपये/टन
जयपुर (राजस्थान)53,100-50,000 रुपये/टन
चेन्नई (तमिलनाडु)54,500-52,200 रुपये/टन
कानपुर (उत्तर प्रदेश)55,200-53,000 रुपये/टन

सीमेंट न्यू रेट टुडे 2023

आज की इस महंगाई के दौर में भवन निर्माण में उपयोग होने वाले मटेरियल की कीमतें आसमान छू रही है वहीं अगर भवन निर्माण में उपयोग होने वाली मुख्य सामग्री सीमेंट के दामों की बात की जाए तो सीमेंट के दामों में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है लेकिन इस बार फरवरी 2023 में सीमेंट के दामों में काफी गिरावट दर्ज देखने के लिए मिली है ऐसे में अगर आप भवन निर्माण कार्य के बारे में सोच रहे हैं |

कि जल्द से जल्द सीमेंट का स्टॉक इकट्ठा कर ले क्योंकि हाल ही में सीमेंट के दामों की बात की जाए तो सीमेंट अभी 400 रुपए के नीचे की एक बोरी का रेट चल रहा है। सीमेंट के दाम अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं जो कि भोपाल में अल्ट्राट्रेक का रेट 410 से 430, और AC सीमेंट का रेट 330 से 370 रूपए बोरी मिल रहा हैं।

ब्रांड अनुसार सीमेंट रेट लिस्ट 2023

अगर सीमेंट की दोनों की बात की जाए तो सीमेंट के दामों में दिन प्रतिदिन उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलते हैं और साथ ही सीमेंट के दाम ब्रांड के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं जो कि संपूर्ण ब्रांडों की रेट लिस्ट नीचे प्रदान की गई है:-

अल्ट्राटेक सीमेंट330 रूपये प्रति बोरी
अम्बूजा सीेमेंट330 रूपये प्रति बोरी
एसीसी सीमेंट375 रूपये प्रति बोरी
बिरला सीमेंट375 रूपये प्रति बोरी
जे.के. सीमेंट390 रूपये प्रति बोरी
डालमिया सीमेंट410 रूपये प्रति बोरी
जेपी सीमेंट390 रूपये प्रति बोरी
श्री सीमेंट350 रूपये प्रति बोरी
प्रिया सीमेंट330 रूपये प्रति बोरी

मोरंग बालू के ताजा दाम

मोरंग बालू के दाम भारत के मार्केट में अभी सामान्य चल रहे हैं हालांकि मोरंग बालू के दामों में बरसात में वृद्धि देखने के लिए मिलती है क्योंकि बरसात के समय संपूर्ण नदियां उफान पर रहती है जिसके कारण नदियों से बालू निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है जिससे मार्केट में बालू के दामों की काफी डिमांड बढ़ जाती है लेकिन हाल ही में अगर अभी मोरंग बालू के ताजा दामों की बात की जाए तो मोरंग बालू 65 हजार से 70000 रुपए के बीच चल रहा है हालांकि समय के साथ-साथ मोरंग बालू के भाड़े की दर बढ़ती रहती है।

ऐसे चेक करें अपने शहर का ताजा रेट

सरिया सीमेंट के दामों में प्रत्येक माह उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलता है और साथ ही सरिया सीमेंट के दाम भारत के प्रमुख शहरों में अलग-अलग निर्धारित किए जाते हैं। ऐसे में अगर आप सभी अपने राज्य में लागू की गई सरिया की नई कीमतों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर जाना चाहिए क्योंकि इस वेबसाइट के माध्यम से सरिया के दामों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

अब सभी उम्मीदवार इस वेबसाइट के माध्यम से अपने शहर की ताजा रेट लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है।

सरिया न्यू रेट क्या लागू किए गए हैं?

सरिया के रेट की बात करें तो सरिया का रेट 70,000 प्रति टन के आसपास चल रहा है।

सीमेंट न्यू रेट टुडे 2023 क्या लागू किए गए हैं?

अगर वर्तमान समय में सीमेंट के दामों की बात की जाए तो सीमेंट के दाम ₹400 प्रति बोरी के नीचे चल रहे हैं।

स्टील के दामों में कितनी गिरावट दर्ज की गई है ?

अगर स्टील के दामों की बात की जाए तो पिछले 6 माह में स्टील के दाम 40 फ़ीसदी तक गिर गए हैं।

Leave a Comment