SBI E Mudra Loan 2023: घर बैठे ले सकते हैं 5 मिनट में 50,000 तक का लोन

SBI E Mudra Loan 2023: एसबीआई ई मुद्रा लोन वह लोन है जो छोटे तथा मध्यम वर्गीय व्यवसायों के लिए दिया जाता है वे लोग जो छोटे व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं, एसबीआई बैंक के तहत की मुद्रा लोन लेते हैं। एसबीआई ई मुद्रा लोन ऐसा लोन है जो कम प्रोसेसिंग फीस अर्थात आसानी से कम भुगतान के विकल्पों के साथ आकर्षक ब्याज दरों पर दिया जाता है। ई मुद्रा लोन बिजनेस लोन है अर्थात एसबीआई मुद्रा लोन व्यापारी लोगों को ही दिया जाता है जिसका उपयोग व्यापार हेतु ही होता है |

आपको बता दें कि एसबीआई ई मुद्रा लोन आसानी से कम ब्याज की दरों पर प्रदान किया जाता है। एसबीआई द्वारा मुद्रा लोन का उपयोग वर्किंग कैपिटल संबंधी विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। एसबीआई ई मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन उपलब्ध कराया जा सकता है। एसबीआई मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 5 वर्ष तक निर्धारित की गई है अर्थात जो व्यापारी की मुद्रा लोन लेता है उसको अधिकतम पांच वर्ष के पहले लोन का भुगतान करना आवश्यक होगा। अगर आप भी मध्यमवर्गीय के व्यापारी हैं तथा एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने के इच्छुक है तो ई मुद्रा लोन की समस्त प्रकार की जानकारी इस लेख में उपलब्ध कराई गई है तथा जानकारी प्राप्त करने हेतु ध्यान पूर्वक इस लेख में बने रहे!

SBI E Mudra Loan 2023

लेख विवरणएसबीआई ई मुद्रा लोन
प्राधिकरणभारतीय स्टेट बैंक
एमयूडीआरए (मुद्रा)माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड फाइनेंस एजेंसी (MUDRA)
सन2023
ऋण राशि50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक
खाताएसबीआई बचत खाता
खाताधारकभारतीय महिला एवं पुरुष उम्मीदवार (व्यापारी)
न्यूनतम आयु18 वर्ष
स्तरकेंद्र स्तरीय
श्रेणीशिशु, किशोर एवं तरुण लोन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://emudra.sbi.co.in/

एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सेविंग करंट अकाउंट
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • एसबीआई के तहत अन्य जरूरी दस्तावेज

एसबीआई ई मुद्रा लोन डिटेल

एसबीआई बैंक विभिन्न व्यावसायिक ज़रूरतों के लिए टर्म लोन के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ई मुद्रा लोन प्रदान करता है। एसबीआई ई मुद्रा लोन लेने हेतु कुछ शर्तें भी दी जाती है जिसको पूरा करने के पश्चात ही व्यापारी को एसबीआई बैंक के तहत ई मुद्रा लोन उपलब्ध कराया जाता है। आपको बता दें कि एसबीआई ई मुद्रा लोन 3 चरणों में उपलब्ध करवाया जाता है जिन्हें हम शिशु, किशोर एवं तरुण लोन के नाम से जानते हैं | सर्वप्रथम आपको ₹50,000 का लोन प्रदान किया जाता है जब आप इस लोन का भुगतान करेंगे तो आप किशोर ई मुद्रा लोन के तहत ₹50,001 से 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और एसबीआई तरुण ई मुद्रा लोन की पात्रता प्राप्त होने पर आप 10 लाख रुपए का ई मुद्रा लोन प्राप्त कर सकेंगे |

एसबीआई मुद्रा लोन लेने के दौरान रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है जिसे ई मुद्रा कार्ड भी कहा जाता है। ई मुद्रा कार्ड का उपयोग कैसे निकालने तथा ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है। अगर कोई व्यापारी एसबीआई बैंक के तहत ई मुद्रा लोन लेता है तो उसको अपना बिजनेस प्रमाण पत्र प्रदान करना होता है तथा उसके बिजनेस को 2 साल से अधिक तक का समय होना आवश्यक है तत्पश्चात ही उसे एसबीआई ई मुद्रा लोन प्रदान किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एसबीआई ई मुद्रा लोन की विशेषताएं

  • एसबीआई ई मुद्रा लोन केवल निम्न तथा मध्यम वर्गीय व्यापारियों को ही प्रदान करवाया जाता है।
  • एसबीआई मुद्रा लोन व्यापारियों को कम ब्याज की दरों पर दिया जाता है।
  • एसबीआई ई मुद्रा लोन के तहत आप योग्यता अनुसार 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं |
  • एसबीआई मुद्रा लोन के तहत 50,000 रुपए तक का इंटरेस्ट लोन भी दिया जाता है।
  • एसबीआई ई मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 5 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

एसबीआई ई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • एसबीआईई मुद्रा लोन लेने हेतु व्यापारी को सर्वप्रथम एसबीआई मुद्रा लोन के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://emudra.sbi.co.in/ है ।
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाने के पश्चात पर क्लिक करें उसके पश्चात प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अभी तक के समस्त प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेजों का सत्यापन करना आवश्यक होगा।
  • आवेदक को एक SMS प्राप्त होगा जिसके ज़रिए ई-मुद्रा पोर्टल पर फिर से जाकर आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
  • इसके पश्चात ई मुद्रा लोन की रसीद प्राप्त हो जाएगी तथा 1 महीने के अंदर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

एसबीआई ई-मुद्रा लोन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://emudra.sbi.co.in/ है |

एसबीआई ई मुद्रा लोन के तहत कितना लोन प्रदान किया जा सकता है?

एसबीआई ई मुद्रा लोन के तहत 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए का लोन व्यापारी को प्रदान किया जा सकता है |

एसबीआई मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि क्या है?

एसबीआई ई मुद्रा लोन की अधिकतम भुगतान अवधि 5 वर्ष निर्धारित की गई है |

Leave a Comment